scorecardresearch
 

क्या है कैपिटल यहूदी संग्रहालय? जिसके सामने इजरायली दूतावास के दो स्टाफ की हुई हत्या

कैपिटल यहूदी संग्रहालय, यहूदियों का एक ऐतिहासिक सिनेनॉग (अराधनालय) है. यह अमेरिका का सबसे पुराना सिनेनॉग माना जाता है. इजरायली दूतावास के दोनों कर्मी यहीं से बाहर निकल रहे थे, जब उन्हें गोली मारी गई.

Advertisement
X
कैपिटल यहूदी म्यूजियम
कैपिटल यहूदी म्यूजियम

अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी में स्थित एक यहूदी संग्रहालय के सामने दो इजरायली दूतावास के कर्मचारियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दोनों डीसी डाउनटाउन स्थित कैपिटल यहूदी संग्रहालय में आयोजित एक कार्यक्रम से बाहर निकल रहे थे. तभी इस घटना को अंजाम दिया गया. 

अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी प्रमुख क्रिस्टी नोएम ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर इस घटना की जानकारी देते हुए लिखा है - आज रात वाशिंगटन डीसी में यहूदी संग्रहालय के पास दो इजरायली दूतावास कर्मचारियों की निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं संयुक्त राष्ट्र में इजरायल के राजदूत ने इस घटना को 'यहूदी विरोधी आतंकवाद का घृणित कृत्य' बताया है.

घटना को इजरायली राजदूत ने बताया आतंकवादी कृत्य 
राजदूत डैनी डैनन ने भी अपने एक्स हैंडल पर लिखा - राजनयिकों और यहूदी समुदाय को नुकसान पहुंचाना लाल रेखा को पार करना है. हमें विश्वास है कि अमेरिकी अधिकारी इस आपराधिक कृत्य के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे.

Israeli embassy staff shot Washington DC
इज़रायली दूतावास के कर्मचारी को वाशिंगटन डी.सी. स्थित कैपिटल यहूदी संग्रहालय के पास गोली मारी गई . (फोटो - AFP)

काफी पुराना है कैपिटल यहूदी संग्रहालय
अमेरिका की राजधानी में इस घटना के बाद अभी कैपिटल यहूदी संग्रहालय का नाम काफी चर्चा में है. क्योंकि यहीं से दोनों इजरायली दूतावास के कर्मी बाहर निकल रहे थे. कैपिटल यहूदी संग्रहालय,  दरअसल यहूदियों का एक ऐतिहासिक सिनेनॉग (अराधनालय) है. यह अमेरिका का सबसे पुराना सिनेनॉग माना जाता है. 

Advertisement

19वीं सदी से रहा है यहूदियों का प्रार्थनास्थल
कैपिटल यहूदी संग्रहालय की वेबसाइट के अनुसार 9 जून 1876 को एडास इजरायल कॉन्ग्रेगेशन द्वारा स्थापित सबसे पुराना सिनेनॉग है. दरअसल, एडास इजरायल वाशिंगटन डीसी में यहूदियों का दूसरा सबसे बड़ा धार्मिक ग्रुप था, जो 1869 में बना था. इससे पहले यहां 1852 में हिब्रू कॉन्ग्रेगेशन था. दोनों ही ग्रुप के परिवार मूल रूप से जर्मनी से थे. 

आने वाले दशकों में वाशिंगटन डीसी में यहूदी आबादी बढ़ती गई और अगल-अलग धार्मिक ग्रुप एडास और हिब्रू कॉन्ग्रेगेशन में शामिल होते चले गए.  इसमें पूर्वी यूरोप से आए अप्रवासी, रियल एस्टेट डेवलपर्स, तुर्की और मोरक्को से आए अप्रवासी, सरकारी कर्मचारी, किराना स्टोर और अन्य छोटे व्यवसाय के मालिक शामिल थे. ये सभी और कई अन्य लोग 20वीं सदी की शुरुआत में यहूदी समुदाय का हिस्सा थे. 

किसी जमाने में ये म्यूजियम था एक सिनेनॉग
20वीं सदी तक आज जो कैपिटल यहूदी संग्रहालय है, अमेरिकी यहूदियों का एक ऐतिहासिक सिनेनॉग यानी का प्रार्थनालय था. 1969 में इसे कैपिटल यहूदी संग्रहालय का रूप दिया गया. इससे पहले इस इमारत पर कई लोगों ने कब्जे की कोशिश की थी. इस ऐतिहासिक इमारत को बचाने के लिए यहूदी सोसाइटी ने काफी संघर्ष किया और अंतत: इसे एक म्यूजियम बना दिया.

Advertisement

कई सालों तक इमारत के लिए यहूदियों ने किया संघर्ष
1920 से 1940 के दशक में इस आराधनालय की पहली मंजिल को खुदरा दुकानों में विभाजित कर दिया गया और एक साइकिल की दुकान, नाई, किराने की दुकान जैसे व्यवसाय यहां स्थापित कर दिए गए.  1960 के दशक में वाशिंगटन मेट्रोपॉलिटन एरिया ट्रांजिट अथॉरिटी मुख्यालय के निर्माण की योजनाओं ने इमारत को ध्वस्त करने की धमकी दी गई. 

यह भी पढ़ें: अमेरिका में इजरायली दूतावास के 2 अफसरों की गोली मारकर हत्या, हमलावर अरेस्ट, कस्टडी में लगाए 'फ्री फिलिस्तीन' के नारे

1 सितंबर, 1969 को, राष्ट्रपति रिचर्ड निक्सन ने कोलंबिया सरकार को इमारत खरीदने और इसे 99 साल के लिए प्रति वर्ष $ 1 पर ऐतिहासिक संरक्षण उद्देश्यों के लिए यहूदी सोसायटी को पट्टे पर देने के लिए अधिकृत करने वाले कानून पर हस्ताक्षर किए.

अब ऐतिहासिक सिनेगॉग बन गया यहूदी म्यूजियम
इस ऐतिहासिक सिनेनॉग भवन को ग्रेटर वाशिंगटन के यहूदी ऐतिहासिक सोसायटी द्वारा बहाल किया गया और 1975 में लिलियन और अल्बर्ट स्मॉल यहूदी संग्रहालय का घर बन गया. 32,500 वर्ग फुट में फैले चार मंजिला इस इमारत को अब लिलियन और अल्बर्ट स्मॉल कैपिटल यहूदी संग्रहालय या कैपिटल यहूदी संग्रहालय के नाम से जाना जाता है.

यहूदियों के लिए पारिवारिक कार्यक्रम होते हैं आयोजित
यहां अलग-अलग यहूदी सोसाइटीज के लिए कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाते हैं. यहां लोग परिवार के साथ घूमने आते हैं. यहां अमेरिका में बसे ऐतिहासिक यहूदी परिवार और समाज की आजतक की सारी उपलब्धि, संघर्ष और अन्य गतिविधियों की सारी जानकारी उपलब्ध है. यहां कई तरह के पारिवारिक कार्यक्रमों का भी आयोजन होता है. लोग अपने पुराने रिश्तेदारों को खोजने और अपना मूल जानने भी यहां पहुंचते हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement