कंप्यूटर निर्माता कंपनी लिनोवो ने सोमवार को पर्सनल कंप्यूटर के 18 नए मॉडल लॉन्च किए हैं. ये मॉडल छह अलग-अलग सीरीज में हैं जो हर तरह के ग्राहकों की जरूरत पूरा करते हैं.
इन कंप्यूटर्स की शुरुआती कीमत 21,990 रुपये से शुरू होती है. सभी कंप्यूटरों में विंडोज 8 है. इन 'ऑल इन वन' कम्प्यूटरों की तमाम खासियतों में '10 फिंगर मल्टी टच' शामिल है.
सोमवार को लॉन्च हुए मॉडल्स में लिनोवो आइडिया सेंटर ए 720, आइडिया सेंटर बी 340, आइडिया सेंटर बी 540, आइडिया सेंटर सी 240, आइडिया सेंटर सी 340 और आइडिया सेंटर सी440 शामिल है.
ए सीरीज के कंप्यूटरों की शुरुआत 1,15,990 रुपये से होती है, जबकि बी सीरीज के कम्प्यूटर 34,990 रुपये और सी सीरीज के कम्प्यूटर 21,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध हैं.
सी सीरीज के कंप्यूटर सस्ते हैं और ये पहली बार पीसी खरीदने का मन बना रहे लोगों के लिए मुफीद हैं. सी 240 का स्क्रीन 18.5 इंच का है और इसमें इंटेल सेलेरॉन का डूअल कोर प्रोसेसर है.