scorecardresearch
 

मच्छर ने काटा, सालभर में चली गई आंख की रोशनी

मच्छर के काटने से मलेरिया होते आपने देखा-सुना होगा. लेकिन ब्रिटेन में एक महिला की आंखों की रोशनी ही चली गई. दुनिया में यह संभवतः अपनी तरह का पहला मामला है.

Advertisement
X
mosquito-bites
mosquito-bites

मच्छर के काटने से मलेरिया होते आपने देखा-सुना होगा. लेकिन ब्रिटेन में एक महिला की आंखों की रोशनी ही चली गई. दुनिया में यह संभवतः अपनी तरह का पहला मामला है.

दरअसल, पिछले साल जुलाई में 69 साल की यह महिला कैरेबियाई द्वीप ग्रेनेडा गई थी. इस दौरान उन्हें चिकनगुनिया हो गया. और फिर धीरे-धीरे दायीं आंख से दिखना बंद हो गया.

उनका इलाज कर रहे भारतवंशी डॉक्टर अभिजीत मोहिते ने कहा, मेडिकल रिपोर्ट से संकेत मिलता है कि मच्छर काटने से शरीर में घुसे चिकनगुनिया के वायरस के कारण भी उन्हें दिखाई न देने की समस्या हो सकती है.

आमतौर पर ऐसे मामले में अचानक आंख की रोशनी जाने की समस्या नहीं होती.

Advertisement
Advertisement