
एक 26 साल की लड़की को 52 साल के शख्स से प्यार हो गया. लेकिन इस कपल को उम्र की वजह से लोग ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि, कपल लोगों की आलोचना की परवाह नहीं करता. कपल की प्रेम कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.
क्लो, अमेरिका के फ्लोरिडा की रहनेवाली हैं. वह एक बुटीक की मालकिन हैं. वह करीब दो साल से एरिका के साथ हैं. उन दोनों की मुलाकात एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए हुआ था. क्लो ने कहा कि उन्हें एरिक अट्रैक्टिव लगे और एरिक की मैच्योरिटी पर वह फिदा हो गईं.
क्लो ने कहा- मैं अपनी उम्र से ज्यादा मैच्योर हूं, और मुझे किसी बड़ी उम्र के शख्स की मैच्योरिटी अट्रैक्ट करती है. यह मेरा पहला एज गैप रिलेशनशिप नहीं है. मैं बड़ी उम्र के शख्स के साथ रहना इसलिए पसंद करती हूं क्योंकि अगर मैं अपनी उम्र के शख्स को डेट करूं तो हो सकता है रिलेशनशिप में ड्रामा हो. जो मुझे पसंद नहीं है.
क्लो ने आगे कहा- अनजान लोगों को लगता है कि एरिक मेरे पिता हैं. खासतौर से तब, जब हम लोग किसी हॉलिडे पर जाते हैं, लेकिन मैं उन्हें सच बता देती हूं कि वह मेरे बॉयफ्रेंड हैं, पिता नहीं.

क्लो ने अपनी पहली मुलाकात के बारे में बताया- मैं और एरिक एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए मिले थे. हमारे रिश्ते की शुरुआत रोमांटिक अंदाज में नहीं हुई थी.
एरिक से मुलाकात के पहले ही मैंने इंगेजमेंट तोड़ लिया था. तब मेरी बेटी 3 साल की थी और एरिक की बेटी 4 साल की थी. तो शुरुआत में हमलोग अपने-अपने बच्चों के साथ प्ले डेट्स पर जाते थे. फिर धीरे-धीरे चीजें बदलती गईं, और हम दोनों रिलेशनशिप में आ गए.
क्लो ने कहा- इस एज गैप रिलेशनशिप के लिए मैं खुद को खुशनसीब मानती हूं, क्योंकि मुझे छोटे बच्चों वाले ड्रामा पसंद नहीं हैं. किसी ऐसे का साथ होना अच्छा लगता है जिसकी ओपिनियन पर आपको भरोसा हो क्योंकि वह मुझसे ज्यादा एक्सपीरियंसड हैं. दुनिया के लिए मैं खुद को नहीं बदलनेवाली.