इस साल का सबसे बड़ा और अब तक का सबसे महंगा वीडियोगेम मंगलवार तक लोगों तक पहुंचेगा. इसे Destiny नाम दिया गया है और इसके एक करोड़ उपभोक्ता तैयार माने जा रहे हैं.
अमेरिका स्थित वीडियो गेम डेवलपर-बंगी द्वारा तैयार इस साई-फाई वीडियोगेम के जरिए भविष्य में 700 साल तक आगे जाया जा सकता है. इसके जरिए लोग अंतरिक्ष की यात्रा कर सकेंगे और गेम में शामिल इंसानों को एलियंस की मार से बचा सकेंगे.
समाचार पत्र गार्जियन के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में 50 करोड़ डॉलर खर्च हुए हैं. यह नई स्टार वार्स फिल्म के वजट से दोगुने से भी अधिक है.
इस गेम को सिर्फ ऑनलाइन ही खेला जा सकेगा और इस कारण इसमें हिस्सा लेने वाले लोग एक दूसरे के गेम के बारे में विचार साझा कर सकते हैं.
गेम में लोग सौर मंडल को एलियंस के आक्रमण से बचा सकेंगे. यह काम ग्रुप में या फिर अकेले किया जा सकता है. इसके जरिए लोग पृथ्वी के अलावा शुक्र, मंगल और चांद की यात्रा कर सकेंगे.