scorecardresearch
 

बिहार: 10 हजार रुपये के लिए आपस में भिड़ गई बक्सर पुलिस, वीडियो हुआ वायरल

बिहार के बक्सर पुलिस की आपसी भिड़ंत का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मामला राजपुर थाना पुलिस का है. वहीं, लोगों का कहना है कि इस वीडियो ने पुलिस की खूब फजीहत करा दी है.

Advertisement
X
बिहार: वीडियो हुआ वायरल
बिहार: वीडियो हुआ वायरल
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घटना के बाद पुलिस कप्तान ने जांच के आदेश दिए
  • पुलिस की 10 हजार रुपये की वसूली का वीडियो वायरल

बिहार के बक्सर में इन दिनों पुलिस की आपसी भिड़ंत का एक वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. अभी नवानगर थाने की ट्रकों से वसूली के वीडियो का मामला थमा नहीं था कि राजपुर थाने की पुलिस 10 हजार रुपये की वसूली को लेकर भिड़ गई. 
 
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि राजपुर थाने की पुलिस किसी बात को लेकर आपस में गालीगलौज कर रही है. साथ में एक सिपाही दूसरे पर पानी की बोतल फेंकते हुए दौड़ाता दिखाई दे रहा है. फिर वह कहता नजर आ रहा है कि सर मेरा 10 हजार रुपये ले लिया है. 

जब सारे माजरे को समझा गया तो पता चला कि यह पूरा मामला पैसे के बंटवारे को लेकर है. 10 हजार रुपयों के लिए बक्सर जिला की राजपुर पुलिस के कुछ स्टाफ आपस में भिड़ गए. पुलिस का एक सिपाही पानी की एक बोतल लेकर मारने के लिए दौड़ पड़ा.

इस पूरे नजारे का वीडियो किसी ने बना लिया और उसको वायरल कर दिया. इस घटना के बाद बक्सर पुलिस कप्तान ने जांच के आदेश दे दिया है और ये कहा कि पूरे मामले में किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. 

साथ ही मामले की उचित कार्रवाई की जाएगी. एसपी का कहना है कि  पुलिस को अनुशासन में रहना चाहिए. ऐसे में जांच की जा रही है. क्योंकि अनुशासन टूटा है. ऐसे में जांच के बाद कठोर कार्रवाई की जाएगी. वहीं, लोगों का कहना है कि इस वीडियो ने पुलिस की खूब फजीहत करा दी है.

Advertisement

और पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement