scorecardresearch
 

इंश्योरेस क्लेम के लिए बने नकली भालू, खुद की रोल्स रॉयस पर किया हमला, अब पहुंचे जेल

चार लोगों को भालू के सूट का इस्तेमाल करके अपने ही वाहनों पर भालू के हमले का नाटक करने और इंश्योरेंस का दावा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.

Advertisement
X
रॉल्स रॉयस फर्जी भालू हमला (फोटो - AI जेनरेटेड)
रॉल्स रॉयस फर्जी भालू हमला (फोटो - AI जेनरेटेड)

कैलिफोर्निया में इंश्योरेंस क्लेम के लिए चार लोगों ने हद कर दी. दरअसल, कार के इंश्योरेंस क्लेम के लिए इनलोगों ने नकली भालू बन अपने ही कार पर हमला करने का नाटक किया. क्लेम के लिए दिये गए वीडियो पर जब कंपनी को संदेह हुआ तो मामले की छानबीन शुरू की गई.  

कैलिफोर्निया के अधिकारियों ने इस बीमा धोखाधड़ी की साजिश  को 'ऑपरेशन बियर क्लॉ' नाम दिया है, जो इस साल जनवरी में शुरू हुआ, जब चार संदिग्धों ने दावा किया कि एक भालू ने उनकी 2010 की रोल्स रॉयस पर हमला किया था. जब यह लेक एरोहेड में पार्क की गई थी. इस हमले में कार के अंदरूनी हिस्से को काफी नुकसान पहुंचा था. 

जहां कार पर हुआ हमला, वो इलाका भालुओं के लिए है फेमस
कार पर जहां भालू के हमले का दावा किया गया, वो क्षेत्र सैन बर्नाडिनो में स्थित है, जो अपने बड़े काले भालू की आबादी के लिए प्रसिद्ध है. संदिग्धों ने बीमा कंपनी को जो वीडियो फुटेज दिये थे वो काफी संदेहास्पद था. इसमें एक रोएंदार जानवर को रोल्स रॉयस की पिछली सीट में घुसते और उसे खरोंचते हुए दिखाया गया था. लेकिन वीडियो में कुछ ऐसा दिखा, जिससे गड़बड़ी की आशंका हुई. 

Advertisement

कैलिफोर्निया के मछली और वन्यजीव विभाग का कहना है कि राज्य में केवल काले भालू ही हैं. वहीं कार पर हमला करता हुआ जो भालू दिखाई दे रहा था वो हल्का भूरा था. साथ ही इसकी हरकतें भी भालू जैसी नहीं थीं.

जांच में भालू की हरकत नहीं लगी नैचुरल
वीडियो की आगे जब जांच की गई तो  पाया गया कि वह भालू नहीं था,  बल्कि भालू की पोशाक में एक व्यक्ति था. विभाग ने कैलिफोर्निया डिपार्टमेंट ऑफ फिश एंड वाइल्डलाइफ के एक जीवविज्ञानी से तीन कथित भालू वीडियो की समीक्षा करवाई और उन्होंने यह भी कहा कि यह स्पष्ट रूप से भालू की पोशाक में एक इंसान था.

चार अन्य लोगों ने अपनी कार के लिए ऐसे ही इंश्योरेंस क्लेम किये
जांचकर्ताओं ने बाद में पाया कि चार संदिग्धों ने अन्य लग्जरी वाहनों - एक 2015 मर्सिडीज G63 AMG और एक 2022 मर्सिडीज E350 - पर भालू के हमलों से संबंधित दो और बीमा दावे दायर किए थे. ऐसे में पहले वाले दावे के वीडियो फुटेज की जांच से काफी हद तक यकीन हो गया कि अन्य दूसरे दावे भी एक तरह की धोखाधड़ी की साजिश ही है. 

पुलिस को तलाशी में मिले भालू् की पोशाकें और धातु के बने नाखून
फिर भी पुलिस कुछ भी संयोग पर नहीं छोड़ना चाहती थी. उन्हें अंतिम रूप से सबूत चाहिए थे. इस वजह से कैलिफोर्निया के पुलिस अधिकारियों ने चार संदिग्धों के घर पर एक तलाशी वारंट को अंजाम दिया. इस दौरान एक भालू की पोशाक मिली जिसमें एक रोएंदार सिर, पंजे और नुकसान पहुंचाने के लिए इस्तेमाल किए गए नुकीले पंजे के आकार के धातु के औजार थे.

Advertisement

1.20 करोड़ रुपये धोखाधड़ी का आरोप
मामला वर्तमान में समीक्षाधीन है, लेकिन अगर सभी दोषी पाए जाते हैं, तो चारों संदिग्धों को कंपनियों से लगभग $142,000 (1.20 करोड़ रुपये)की धोखाधड़ी करने के लिए सलाखों के पीछे समय बिताने पड़ेगा. फिलहाल सभी पुलिस हिरासत में हैं.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement