बेंगलुरु की नोयोनिता लोध ने पूरे देश से चुनी गई 14 फाइनलिस्ट को हराकर रविवार रात यामाहा फैसिनो मिस डीवा यूनिवर्स 2014 का खिताब जीत लिया.
21 साल की नोयोनिता अमेरिका के मियामी में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. दिल्ली की अलंकृता सहाय दूसरे नंबर पर रहीं. उन्हें यामहा फैसिनो मिस डीवा यूनिवर्स को 2014 फर्स्ट रनर अप का खिताब दिया गया.
तीसरे स्थान पर बेंगलुरु की आशा भट्ट रहीं. उन्हें यामहा फैसिनो मिस डीवा यूनिवर्स 2014 सेकेंड रनर अप के खिताब से नवाजा गया.
- इनपुट: भाषा