scorecardresearch
 

मिस यूनिवर्स में भारत की ओर से हिस्सा लेंगी बेंगलुरु की नोयोनिता

बेंगलुरु की नोयोनिता लोध ने पूरे देश से चुनी गई 14 फाइनलिस्ट को हराकर रविवार रात यामाहा फैसिनो मिस डीवा यूनिवर्स 2014 का खिताब जीत लिया.

Advertisement
X
Noyonita Lodh
Noyonita Lodh

बेंगलुरु की नोयोनिता लोध ने पूरे देश से चुनी गई 14 फाइनलिस्ट को हराकर रविवार रात यामाहा फैसिनो मिस डीवा यूनिवर्स 2014 का खिताब जीत लिया.

21 साल की नोयोनिता अमेरिका के मियामी में होने वाली मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. दिल्ली की अलंकृता सहाय दूसरे नंबर पर रहीं. उन्हें यामहा फैसिनो मिस डीवा यूनिवर्स को 2014 फर्स्ट रनर अप का खिताब दिया गया.

तीसरे स्थान पर बेंगलुरु की आशा भट्ट रहीं. उन्हें यामहा फैसिनो मिस डीवा यूनिवर्स 2014 सेकेंड रनर अप के खिताब से नवाजा गया.

- इनपुट: भाषा

Advertisement
Advertisement