scorecardresearch
 

6 साल रिलेशन के बाद हुई शादी... मगर अगले दिन ही पति ने छोड़ा, कारण था ये डार्क सीक्रेट

एक आस्ट्रेलियाई दुल्हन ने खुलासा किया है कि उसका विवाह एक दिन से भी कम समय में खत्म हो गया, क्योंकि उसका नया पति विवाह समारोह के दौरान ही गायब हो गया. महिला ने जो वजह बताई वो बेहद चौंकाने वाली थी.

Advertisement
X
शादी के कुछ घंटे बाद ही गायब हो गया पति (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)
शादी के कुछ घंटे बाद ही गायब हो गया पति (फोटो - AI जेनरेटेड सांकेतिक तस्वीर)

एक आस्ट्रेलियाई महिला ने रेडियो शो में अपनी शादी की ऐसी कहानी बताई जो दिल को झझकोर देना वाला था.  6 साल तक रिलेशन में रहने के बाद भी शादी के कुछ ही घंटे बाद उसका पति गायब हो गया. इसके पीछे उसने जो वजह बताई वो भी चौंकाने वाली थी.

आस्ट्रेलिया की एक महिला ने खुलासा किया है कि उसका विवाह एक दिन से भी कम समय में खत्म हो गया, क्योंकि उसका नया पति विवाह समारोह के दौरान ही गायब हो गया. इस महिला का नाम काइली है. उसने बताया कि वह उस वक्त हैरान रह गई, जब शादी के कुछ ही मिनटों बाद दूल्हा रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया.

24 घंटे भी नहीं टिक पाई शादी
काइली ने बताया कि मेरी शादी बहुत छोटी थी. यह 24 घंटे भी नहीं चली. काइली ने कहा कि हमने शादी की और यह एक खूबसूरत शादी थी. हमनें तस्वीरें खिंचवाईं. फोटो शूट के दौरान वो काफी खूबसूरत दिख रहा था. वह मेरे जीवन का प्यार था. हालांकि, ये खुशी अचानक खत्म हो गई जब दूल्हा गायब हो गया.

6 साल से रिलेशन में थे दूल्हा-दुल्हन
काइली के मुताबिक वो छह साल से अपने नए पति के साथ बिना किसी समस्या के डेटिंग कर रही थी. इस वजह से शादी के कुछ ही घंटों बाद उसके गायब हो जाने की वजह से वो हैरान रह गई और शादी की रात को अपने वेडिंग सुइट में अकेली रह गई.दुल्हन ने साफ-साफ कहा कि वह अचानक गायब हो गया. कई महीनों तक मुझे उसकी कोई खबर नहीं मिली.

Advertisement

हनीमून को करना पड़ा रद्द
काइली को मजबूरन अपना हनीमून भी रद्द करना पड़ा. जब परिवार और दोस्तों ने उसके पति के बारे में पूछने के लिए फोन किया तो वह शर्मिंदा हो गई. जल्द ही, काइली को दूल्हे के रहस्यमय ढंग से गायब होने का कारण पता चल गया. दरअसल, उसका एक प्रेम-प्रसंग चल रहा था.

6 साल तक किसी और को कर रहा था डेट
धोखा खायी दुल्हन ने रेडियो शो में बताया कि वह पूरे समय छह साल तक किसी और को डेट कर रहा था, लेकिन मुझे भनक तक नहीं लगने दी. जिस लड़की से वो डेट कर रहा था, उसने हमें शादी भी करने दी. वहीं वो मेरे साथ नहीं रहना चाहता था. इन सबसे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह थी कि बाद में काइली को पता चला कि जिस महिला से उसका नया पति मिल रहा था, वह उसकी अपनी चचेरी बहन थी.

महिला की चचेरी बहन से ही था अफेयर  
यह सच चौंकाने वाला था, जिसे सुनकर रेडियो के होस्ट भी दंग रह गए. महिला की अपनी चचेरी बहन ही उसके बॉयफ्रेंड के साथ डेट कर रही थी और दोनों ने मिलकर काइली को धोखे में रखा. काइली ने बताया कि मैं उसे या अपनी चचेरी बहन को फिर कभी नहीं देखा. यह वाकई अजीब था. 

Advertisement

अब कभी नहीं करेगी शादी
हालांकि काइली ने रेडियो कार्यक्रम में बताया कि वह वैवाहिक जीवन के बुरे अनुभव से आगे बढ़ने में सफल रही हैं और उन्होंने अपने पति को तलाक दे दिया है, लेकिन उन्होंने कहा कि इस अनुभव ने उन्हें कुछ हद तक आघात पहुंचाया है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह दोबारा शादी करेंगी, तो उन्होंने साफ जवाब दिया- नहीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement