scorecardresearch
 

मैदान पर 'फेल' विराट कोहली को ट्विटर पर फैंस ने किया 'पास'

मशहूर टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में रविवार रात जब विराट कोहली आए तो करीब एक घंटे तक समूचा देश हंसी के ठहाकों से गूंज उठा. विराट के चेहरे पर शो के दौरान मुस्कान थी. लेकिन इसके उलट इंग्लैंड दौरे पर लगातार फेल साबित हो रहे कोहली मैदान पर खामोश हैं. खराब फॉर्म के बावजूद उनके फैंस उनका साथ दे रहे हैं. मैदान पर नहीं तो कम से कम ट्विटर पर तो यही जान पड़ता है.

Advertisement
X
इंडिया टुडे ग्रुप के कार्यक्रम 'माइंड रॉक्स' के दौरान विराट कोहली (फाइल फोटो)
इंडिया टुडे ग्रुप के कार्यक्रम 'माइंड रॉक्स' के दौरान विराट कोहली (फाइल फोटो)

मशहूर टीवी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' में रविवार रात जब विराट कोहली आए तो करीब एक घंटे तक समूचा देश हंसी के ठहाकों से गूंज उठा. विराट के चेहरे पर शो के दौरान मुस्कान थी और उन्होंने अपने दोस्तों के सीक्रेट्स भी शेयर किए. लेकिन इसके उलट इंग्लैंड दौरे पर लगातार फेल साबित हो रहे कोहली मैदान पर खामोश हैं. किसी भी खि‍लाड़ी का फॉर्म में होना, न होना आम बात है. यह वह दौर होता है जब उसे अगर किसी चीज की सबसे अधि‍क जरूरत होती है तो वह है विश्वास की. विश्वास खुद पर और विश्वास दूसरों का उस पर. विराट कोहली इस मायने में खुशकिस्मत हैं कि खराब फॉर्म के बावजूद उनके फैंस उनका साथ दे रहे हैं. मैदान पर नहीं तो कम से कम ट्विटर पर तो यही जान पड़ता है.


दरअसल, इंग्लैंड दौरे पर लगातार फेल हो रहे विराट कोहली के फैंस ने ट्विटर पर उनको अपना भरपूर समर्थन जताया है. शनिवार शाम से ही ट्विटर पर #WeBelieveInViratKohli टॉप ट्रेंड्स में शामिल है. इस हैशटैग का इस्तेमाल कर फैंस विराट के लिए मैसेज छोड़ रहे हैं और उनके विरोधि‍यों को जवाब भी दे रहे हैं. खुद को 'विराटियंस' बताते हुए विराट के फैंस ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर आलोचकों को सीधे निशाने पर लिया है.

गौरतलब है कि विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर अब तक बुरी तरह असफल साबित हुए हैं. उन्होंने अपनी पिछली 4 पारियों में क्रम से 1, 8, 25 और 0 का स्कोर बनाया है. शनिवार को भारत की दूसरी पारी में भी विराट पहली ही गेंद पर आउट हो गए. विराट के खराब फॉर्म को लेकर सोशल मीडिया पर उनकी आलोचना होने लगी, लेकिन कुछ देर बाद ही #WeBelieveInViratKohli हैशटैग इंडिया के ट्विटर ट्रेंड्स पर टॉप में दिखाई देने लगा.

Advertisement

खास बात यह कि #WeBelieveInViratKohli के बाद रविवार रात से कॉमेडी नाइट्स में विराट की मौजूदगी को लेकर भी ट्विटर पर हैशटैग #ViratOnCNWK टॉप ट्रेंड बन गया.

ट्विटर पर फैंस ने कुछ इस तरह विराट को अपना समर्थन दिया है-

 

 

 

 

 

Advertisement
Advertisement