scorecardresearch
 

अमेरिकी कंपनी को मिला भारतीय तरबूज का पेटेंट

अमेरिकी कंपनी मोरसैंटों ने भारतीय तरबूज में पाए जाने वाले एक-एक जीन का पेटेंट हासिल कर लिया है.

Advertisement
X

अमेरिकी कंपनी मोरसैंटों ने भारतीय तरबूज में पाए जाने वाले एक-एक जीन का पेटेंट हासिल कर लिया है. कृषि एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री तारिक अनवर ने लोकसभा में वरुण गांधी के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि सरकार को इस बात की जानकारी है कि मोनसैंटो नामक अमेरिकी कंपनी ने भारतीय तरबूज में पाए जाने वाले जीन का पेटेंट ले लिया है.

अनवर ने बताया कि अन्य देशों में मंजूर बौद्धिक संपदा अधिकार पर कंपनी के विरुद्ध कार्रवाई करने का मुद्दा भारत सरकार के केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के राष्ट्रीय जैव विविधता प्राधिकरण (एनबीए) के अधिकार क्षेत्र में आता है.

उन्होंने बताया कि इस समय एनबीए आरोपित अतिक्रामकों के विरुद्ध इस मामले को दर्ज करने की कार्रवाई कर रहा है.

Advertisement
Advertisement