scorecardresearch
 

अमीर नहीं था पति, फिर भी पत्नी को दिया 49 करोड़ का गिफ्ट!

अमेरिका की एक महिला को उनके पति ने वैलेंटाइन डे के मौके पर बेहद खास गिफ्ट दिया. महिला की कहानी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.

Advertisement
X
Virginia Lottery winner Maria Chicas (Photo: Virginia Lottery)
Virginia Lottery winner Maria Chicas (Photo: Virginia Lottery)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वैलेंटाइन डे के मौके पर पति ने दिया गिफ्ट
  • अमेरिका के वर्जिनिया का मामला

पति बहुत अधिक अमीर नहीं था, लेकिन उसने अपनी पत्नी को वैलेंटाइन डे के मौके पर 49 करोड़ रुपये का तोहफा दिया! असल में पति ने लॉटरी का टिकट खरीदा और जब उसे पता चला कि वह बहुत मोटी रकम जीत चुका है तो उसने पत्नी को टिकट गिफ्ट कर दिया. 

लॉटरी के इस टिकट से पैसे हासिल करने के लिए 2 विकल्प दिए गए थे. एक विकल्प के तहत, पत्नी को करीब 75 करोड़ रुपये ($ 10 MILLION) मिल सकते थे. लेकिन इसके लिए शर्त थी कि 75 करोड़ रुपये एक बार में नहीं, बल्कि 30 साल में मिलेंगे. पत्नी ने दूसरा विकल्प चुना. एक बार में पैसे लेने का. इसलिए उसे करीब 49 करोड़ रुपये मिले. 

कपल की ये अनोखी कहानी अमेरिका के वर्जिनिया की है. पति के गिफ्ट के जरिए 49 करोड़ रुपये पाने वाली महिला का नाम मारिया चिकास है. वह वर्जिनिया के हेमार्केट की रहने वाली हैं. मारिया होम मेकर हैं. पति ने उन्हें Extreme Millions Scratcher टिकट गिफ्ट किया था. 

पत्नी को लगा- पति मजाक कर रहे
स्थानीय टीवी चैनल WTVR के मुताबिक, मारिया चिकास ने वर्जिनिया लॉटरी के अधिकारियों को बताया कि उन्हें लग रहा था कि पति मजाक कर रहे और असल में उन्होंने कोई रकम नहीं जीती है. लेकिन बाद में वर्जिनिटी लॉटरी के सोशल मीडिया पेज पर मारिया चिकास की खबर शेयर की गई. 

Advertisement

वर्जिनिया लॉटरी के एक प्रवक्ता ने कहा कि मारिया चिकास के पति (उनका नाम जाहिर नहीं किया गया है) ने  In & Out Mart स्टोर से लॉटरी का टिकट खरीदा था. वैलेंटाइन डे से कुछ ही दिन पहले उन्होंने ये खरीदारी की थी. 

वर्जिनिया लॉटरी में विजेता बनने का चांस 2,937,600 में एक था
जब पति ने टिकट स्क्रैच किया तो उन्होंने पाया कि वे जीत गए हैं. इसके बाद उन्होंने पत्नी को कॉल किया. पत्नी ने पति की बात सुनकर जवाब दिया कि तुम झूठ बोल रहे हो. रिपोर्ट के मुताबिक, टिकट खरीदने पर कपल के विजेता बनने का चांस सिर्फ 2,937,600 में एक था. यानी ये कपल बहुत भाग्यशाली निकला. 

पत्नी की वजह से जब एक पति ने जीता 18 करोड़
पिछले हफ्ते ही मारिया चिकास ने लॉटरी का चेक हासिल किया. हालांकि, 49 करोड़ की जीती हुई रकम पर उन्हें टैक्स भी देने होंगे. पिछले साल अमेरिका के मिसूरी में एक पत्नी की वजह से एक अन्य कपल को करीब 18 करोड़ रुपये की लॉटरी हाथ लगी थी.

तब विजेता बने पति ने कहा था कि वे घर जाकर फुटबॉल का मैच देखना चाहते थे, लेकिन पत्नी ने दबाव डालकर रास्ते में रोका और लॉटरी का टिकट खरीदने को कहा. फर्स्ट्रेशन के साथ उन्होंने टिकट खरीदा था. लेकिन अक्टूबर 2021 को निकले ड्रॉ में वे मोटी रकम जीत गए. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement