मुंबई के कल्याण इलाके से एक अजीबो-गरीब घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने गुस्से में आकर दुल्हन का ₹32,000 का लहंगा चाकू से फाड़ डाला. यह सब उसकी मंगेतर और दुकानदार के बीच हुए झगड़े के बाद हुआ. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
जानें क्या था मामला?
दरअसल, कल्याण वेस्ट की रहने वाली मेघना मखीजा ने 17 जून को अपनी शादी के लिए एक लहंगा ₹32,300 में खरीदा था. लेकिन कुछ समय बाद उसने फैसला बदला और उसे लौटाने के लिए दुकान में फोन किया. दुकानदार ने बताया कि लहंगे की सीधी वापसी नहीं हो सकती, लेकिन ग्राहक एक महीने के अंदर किसी दूसरी ड्रेस से एक्सचेंज कर सकती हैं. 19 जुलाई को मेघना दोबारा दुकान पर पहुंची, लेकिन वहां किसी बात को लेकर दुकानदार से बहस हो गई. माहौल गरम हो गया और वह बिना कुछ लिए चली गई.
गुस्से में फाड़ा 32 हजार का लहंगा
कुछ घंटे बाद, मेघना के मंगेतर सुमित सयानी दुकान में घुस आए और दुकानदार से भिड़ गए. गुस्से में आकर उन्होंने अपनी जेब से चाकू निकाला और दुकान के बीचों-बीच दुल्हन का 32 हजार का लहंगा फाड़ दिया और कथित तौर पर दुकानदार को धमकाया. दुकानदार के मुताबिक, सुमित ने उसे धमकी भी दी और कहा, “अगर मेरी बात नहीं मानी तो तुम्हें भी इस लहंगे की तरह फाड़ दूंगा.”
जांच में जुटी पुलिस
घटना का वीडियो वायरल हो चुका है, जिसमें सुमित को लहंगा काटते हुए देखा जा सकता है. दुकानदार ने कथित तौर पर पुलिस को बताया, “उसने मुझसे कहा कि अगर मैंने उसकी बात नहीं मानी तो वह मुझे भी इस लहंगे की तरह फाड़ देगा.” सुमित पर 3 लाख रुपये मांगने और मांग पूरी न होने पर सोशल मीडिया पर दुकान को बदनाम करने की धमकी देने का भी आरोप है. घटना के बाद दुकानदार ने कल्याण के बाजारपेठ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.