ट्विटर का 20 अरबवां संदेश भले की ही कोई मायने नहीं रखता हो लेकिन यह माइक्रोब्लागिंग सर्विस की बढ़ती लोकप्रियता दर्शाता है.
शनिवार देर रात जापान के स्थानीय समयानुसार 12 बज कर 44 मिनट पर ‘‘जीजीजीजीजीजीओ लेट्स गो’ ने जो संदेश माइक्रोब्लागिंग साइट पर डाला वह साइट का 20 अरबवां ट्वीट था.
जापान में ट्विटर पिछले साल ही लोकप्रियता की हदें पार कर चुका है. सैन फ्रांसिस्को की कंपनी का अनुमान है कि जापानी एक दिन में करीब 80 लाख ट्वीट भेजते हैं और यह कुल वैश्विक ट्वीट का 12 फीसदी है. ट्वीट भेजने के मामले में जापान का अमेरिका के बाद दूसरा स्थान है.
सोशल नेटवर्किंग साइट का 20 अरबवां ट्वीट पूरा होते ही ‘‘जीजीजीजीजीजीओ लेट्स गो’’ को दुनिया भर से बधाई संदेश मिलने लगे.
ट्विटर पर ट्वीट की संख्या इस साल मार्च में 10 अरब हुई थी और इसमें चार साल लगे थे लेकिन यह आंकड़ा दोगुना होने में पांच माह से भी कम समय लगा.