भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा है कि मुंबई की रेव पार्टी में ड्रग्स सेवन के लिये पॉजिटिव पाये गये क्रिकेटर राहुल शर्मा के खिलाफ उपयुक्त जांच किये बिना जल्दबाजी में कोई फैसला नहीं किया जाएगा.
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को पुष्टि की कि 20 मई को जुहु में रेव पार्टी में गिरफ्तार किये गये राहुल और दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर वायने परनेल का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है. वे उन लगभग 100 लोगों में शामिल थे, जिन्हें पुलिस ने उस दिन हिरासत में लिया था.
बीसीसीआई अध्यक्ष एन श्रीनिवासन से जब पूछा गया कि इस मामले में बोर्ड का रवैया क्या होगा, तो लगा कि वह थोड़ा गुस्से में लगे. श्रीनिवासन ने कहा, ‘मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि आखिर विस्तृत जानकारी हासिल किये बिना हर कोई क्यों राहुल शर्मा के पीछे पड़ा हुआ है. बीसीसीआई सबसे पहले हर संबंधित जानकारी जुटाएगा और कोई कार्रवाई करने से पहले उसका अध्ययन करेगा.’
मुंबई पुलिस ने शुक्रवार को 90 लोगों में से 44 के रक्त के नमूनों की रिपोर्ट हासिल की जिनमें से 42 को भांग और एमडीएमए के सेवन का दोषी पाया गया. राहुल ने भी कहा था कि वह निर्दोष है और यदि उसे दोषी पाया जाता है तो वह क्रिकेट खेलना छोड़ देगा. राहुल श्रीलंका दौरे पर गयी भारतीय टीम का हिस्सा है और यह देखना दिलचस्प होगा कि बीसीसीआई उसे वापस बुलाता है या नहीं.