पोप बेनेडिक्ट सोलहवें ने ईसाई धर्म में महिलाओं की भूमिका की सराहना की. रोम के बाहर कास्तेल गोंदाल्फो स्थित अपने निवास में उन्होंने ईस्टर पश्चात प्रार्थना में महिलाओं की सराहना की.
अपने ग्रीष्मकालीन आवास परिसर में इकट्ठा हुए सैंकड़ों श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए पोप ने कहा, ‘महिलाओं ने भगवान के साथ विशेष संबंध का अनुभव किया है.’ उन्होंने कहा, ‘बाइबिल के सभी कथा प्रसंगों में महिला महती भूमिका निभाती हैं.’