शहर के यशवंतपुर-पीन्या इलाके में कपड़े की एक फैक्ट्री में शुक्रवार को एक मॉक ड्रील के दौरान इमारत की तीसरी मंजिल से एक 24 वर्षीय महिला मजदूर गिर गयी जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि महिला जिस रस्सी के सहारे वह नीचे आ रही थी वह टूट गई और उसके सिर में गंभीर चोट आई. उन्होंने बताया कि अस्पताल ले जाये जाते समय उसकी मौत हो गई.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अभ्यास के दौरान वहां पर कोई सुरक्षा जाल नहीं था.