राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर देश की सियासत में और उबाल आ सकती है. बीजेपी उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर यूपीए के सामने कोई तुरुप का पत्ता फेंक सकती है.
बीजेपी दोपहर 12 बजे दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने जा रही है. पार्टी नेता सुषमा स्वराज उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर सकती हैं. बीजेपी पीए संगमा के नाम का समर्थन करने पर भी फैसला ले सकती है.
दूसरी ओर, यूपीए की ओर से उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी को समर्थन देने के बारे में लेफ्ट गुरुवार को फैसला करने जा रहा है. दिल्ली में वामदलों के आला नेताओं की बैठक होने जा रही है.
इस मामले में सीपीएम ने भी सस्पेंस पैदा कर दिया है. सीपीएम ने कहा है कि यूपीए के उम्मीदवार को समर्थन देना मजबूरी नहीं है.
बहरहाल, इस रोचक और अहम मामले की ओर लोगों की निगाहें टिकी हुई हैं.