scorecardresearch
 

हमने नियम में कोई बदलाव नहीं कियाः राजीव शुक्ला

सहारा समूह के साथ सारे मसले सुलझाने पर खुशी जताते हुए बीसीसीआई ने यह भी कहा कि उसने कोई नियम नहीं तोड़ा और नियमों के दायरे में ही मामला सुलझाया गया है.

Advertisement
X
राजीव शुक्ला
राजीव शुक्ला

सहारा समूह के साथ सारे मसले सुलझाने पर खुशी जताते हुए बीसीसीआई ने यह भी कहा कि उसने कोई नियम नहीं तोड़ा और नियमों के दायरे में ही मामला सुलझाया गया है.

आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पत्रकारों से कहा, ‘मामला सुलझ गया है. हम खुश हैं. जो भी मसले थे, वे सुलझ गए हैं. नियमों के दायरे में सब कुछ हुआ है. हमने कोई नियम नहीं बदला.’

शुक्ला ने सभी पक्षों बालीवुड स्टार शाहरूख खान को धन्यवाद दिया जो कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक भी हैं.

उन्होंने कहा, ‘मैं सहाराश्री सुब्रत राय, उनके बेटे सुशांतो, बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर, मौजूदा अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को धन्यवाद दूंगा. शाहरूख ने लीग के हित में गतिरोध दूर करने में अहम भूमिका निभाई.’

Advertisement
Advertisement