उत्तराखंड की 70 सदस्यीय विधानसभा में 36 विधायकों के समर्थन प्राप्त होने का दावा करते हुए कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से मुलाकात करेगी.
एक कांग्रेसी नेता ने कहा कि हम दोपहर में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे. राज्य में सरकार बनाने के लिए जरूरी 36 विधायकों का समर्थन हमें प्राप्त है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के 32 विधायकों के अलावा तीन निर्दलीय और उत्तराखंड क्रांति दल के एक विधायक ने उन्हें समर्थन देने का पत्र दिया है. राज्य में हाल ही में हुए चुनाव में कांग्रेस को 32 जबकि भारतीय जनता पार्टी को 31 सीटें मिली थी.