अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप जीतने के लिए भारतीय टीम की सराहना करते हुए सीनियर टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि यह जीत विशेष है क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर मिली है.
गांगुली ने कहा कि यह शानदार जीत है, मैंने टीवी पर मैच देखा. ऑस्ट्रेलिया में विश्व कप जीतना विशेष उपलब्धि है. इसी को देखते हुए अंडर 19 टीम को बधाई. उन्मुक्त चंद और उनकी टीम ने शानदार खेल दिखाया. गांगुली ने नाबाद शतकीय पारी खेलकर भारतीय जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कप्तान उन्मुक्त की जमकर तारीफ की.
उन्होंने यहां एक व्यावसायिक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि विश्व कप फाइनल में 227 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका स्कोर चार विकेट पर 105 रन था और कप्तान ने शतक बनाया. इसलिए यह शानदार उपलब्धि है. गांगुली ने भरोसा जताया कि युवा खिलाड़ियों का समूह आगामी वर्षों में भारतीय क्रिकेट के लिए आधार मुहैया कराएगा.