भारतीयों में सोना खरीदने और इसका भंडार रखने की परंपरा यहां उनके लिए खतरनाक साबित हो रही है. बंदूकधारी चोरों द्वारा उन्हें अपना निशाना बनाए जाने की घटनाओं में इजाफा हो रहा है.
लूटपाट की इस तरह की घटनाएं ज्यादातर सिलिकोन वैली में हो रही हैं जहां भारतीय अमेरिकी समुदाय तेजी से बढ़ रहा है. ऐसा लगता है कि यहां चोर इस परंपरा (भारतीयों में सोने के प्रति मोह) के बारे में भलीभांति जान गए हैं और इसी कारण हाल के महीनों में लूटपाट की घटनाओं में वृद्धि हुई है.
न्यूयार्क टाइम्स ने फ्रेमंट पुलिस विभाग के अधिकारी जेफ स्वैडनर के हवाले से कहा कि भारतीय-अमेरिकी 20 और 22 कैरट की उच्च गुणवत्ता का सोना रखने के लिए जाना जाता है.
अखबार की रिपोर्ट में उनके हवाले से कहा गया कि क्योंकि आर्थिक मंदी शुरू होने के बाद से सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं इसलिए सोना रखने वाले चोरों का पसंदीदा निशाना बन गए हैं.
स्वैडनर ने कहा कि चोरों को किसी बैंक को लूटने की बजाय किसी घर से सोना लूटने में संभवत: ज्यादा फायदा होगा. यूएस सेंसस के अनुसार बे एरिया में भारतीय अमेरिकी तेजी से बढ़ रहे समुदायों में से एक है.