scorecardresearch
 

15 जुलाई 2012: किन खबरों पर होगी नजर

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके दो सहयोगी एक रूसी अंतरिक्ष यान से रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए उड़ान भरने वाली हैं.

Advertisement
X

1. अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरेंगी सुनीता विलियम्‍स

भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके दो सहयोगी एक रूसी अंतरिक्ष यान से रविवार को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) के लिए उड़ान भरने वाली हैं. रूसी अंतरिक्ष यान सोयुज टीएमए-05एम भारतीय समयानुसार आठ बज कर दस मिनट पर कजाखस्तान के बैकॉनूर अंतरिक्ष केंद्र से रवाना होगा.

2. यूपीए में घमासान

उपराष्ट्रपति पद के लिए हामिद अंसारी की उम्मीदवारी पर यूपीए में घमासान मच सकता है. ममता बनर्जी तो पहले से ही नाराज़ हैं. अब शरद पवार की एनसीपी ने भी हामिद अंसारी की उम्मीदवारी पर खुशी नहीं जताई है. एनसीपी का कोई नेता शनिवार को यूपीए की बैठक में नहीं आया.

3. कश्‍मीर में प्रचार करेंगे प्रणब

यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी प्रचार के सिलसिले में आज श्रीनगर जा रहे हैं. प्रणब यहां नेशनल कांफ्रेस के नेताओं के अलावा दूसरे दलों के नेताओं से मुलाकात करेंगे. प्रणब देशभर में घूमकर राजनीतिक दलों से समर्थन की अपील कर रहे हैं.

Advertisement

4. राजेश खन्‍ना के लिए दुआ

हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को फिर से अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. राजेश खन्ना को हफ्ते भर पहले ही अस्पताल से छुट्टी मिली थी. बेचैनी बढ़ने और कमजोरी महसूस होने पर उन्हें फिर से मुंबई के लीलावती अस्पताल में दाखिल कराया गया. उनका ब्लड प्रेशर भी सामान्य से कम बताया जा रहा है और खून में हिमोग्लोबीन की मात्रा में भी कमी आई है. आज उम्‍मीद की जानी चाहिए की उनका स्‍वास्‍थ्‍य बुलेटिन जारी करके उनके ठीक होने की घोषणा की जाएगी.

Advertisement
Advertisement