रेलवे के तत्काल टिकट की बुकिंग को लेकर आप परेशान हैं और तमाम कोशिशों के बावजूद आप टिकट बुक नहीं करा पाते तो आपके लिए राहत की खबर है. मंगलवार से तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे से होगी.
पहले तत्काल टिकट की बुकिंग 8 बजे होती थी लेकिन आजतक ने दलालों और तत्काल टिकट के लुटरों के खिलाफ जबरदस्त मुहिम चलाई और इसका असर ये हुआ कि रेलवे प्रशासन ने तत्काल टिकट की व्यवस्था में बदलाव का एलान किया.
आप टिकट आसानी से ले सकें और तत्काल का टिकट लूटने में दलालों को कामयाबी न मिले इसलिए आज से सुबह 10 बजे से तत्काल का काउंटर खुलेगा और टिकट की बुकिंग होगी.