scorecardresearch
 

स्‍लीपर का बढ़ा किराया घटाएगी TMC, ममता की दिल्‍ली में बैठक

तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी के दिल्‍ली पहुंचने के बाद पहले तो दिनेश त्रिवेदी ने रेल मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया और अब स्‍लीपर कोच के किराये में जो बढ़ोत्तरी हुई थी उसे कम किया जाएगा.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी के दिल्‍ली पहुंचने के बाद पहले तो दिनेश त्रिवेदी ने रेल मंत्री पद से इस्‍तीफा दे दिया और अब स्‍लीपर कोच के किराये में जो बढ़ोत्तरी हुई थी उसे कम किया जाएगा.

सूत्रों की माने तो ममता बनर्जी एसी के किरायों को बढ़ाए जाने को हरी झंडी दे सकती हैं लेकिन सरकार  को स्‍लीपर और सेकेंड क्‍लास के बढ़े किराये वापस लेने होंगे.

साथ ही अब ये सस्पेंस खत्म हो चुका है कि अगले रेल मंत्री कौन होंगे. ममता बनर्जी के आगे रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ने घुटने टेक दिए हैं और उन्होंने अपना इस्तीफा पीएम को सौंप दिया है. य़े भी तय हो गया है कि अगले रेलमंत्री मुकुल रॉय होंगे लेकिन दिल्ली का सियासी पारा अब भी बढ़ा हुआ है.

ममता बनर्जी कोलकाता से दिल्ली आ चुकी हैं और आज दोपहर वो पार्टी के सांसदों के साथ बैठक करेंगी और खास बात ये है कि इस बैठक में दिनेश त्रिवेदी भी हिस्सा लेंगे.

Advertisement

दिनेश त्रिवेदी ने संसद रवाना होने से पहले कहा कि वो पार्टी के सदस्य और सांसद हैं और बैठक में वो जरुर जाएंगे.

ममता बनर्जी और दिनेश त्रिवेदी के बीच आर-पार की लड़ाई के बाद आज पहली बार होगा जब दोनों आमने सामने होंगे और ये देखने की बात होगी आमना-सामना होने के बाद क्या खबर निकलती है.

Advertisement
Advertisement