scorecardresearch
 

1984 दंगा मामला: 16 मार्च से शुरू होगी अंतिम जिरह

दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगे में अंतिम जिरह की तारीख 16 मार्च तय की है. मामले में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार पर दिल्ली कैंट इलाके में भीड़ को उकसाने का आरोप है.

Advertisement
X

दिल्ली की एक अदालत ने 1984 के सिख विरोधी दंगे में अंतिम जिरह की तारीख 16 मार्च तय की है. मामले में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सज्जन कुमार पर दिल्ली कैंट इलाके में भीड़ को उकसाने का आरोप है.

जिला न्यायाधीश जे. आर. आर्यन ने कहा कि सीबीआई जिरह की शुरुआत करेगी और इसे पांच मार्च तक लिखित जिरह का सार संग्रह पेश करने को कहा गया है.

सज्जन कुमार, बलवान खोक्कर, किशन खोक्कर, महेंदर यादव, गिरिधारी लाल और कैप्टेन भागमल सिख समुदाय के खिलाफ लोगों को भड़काने के आरोपों का सामना कर रहे हैं.

दंगे के समय दिल्ली कैंट इलाके में छह सिखों की कथित रूप से हत्या कर दी गई थी. 31 अक्तूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद दंगे भड़क गये थे.

कुमार के खिलाफ मामला न्यायमूर्ति जी. टी. नानावती आयोग की अनुशंसा पर 2005 में दर्ज किया गया था. सीबीआई ने उनके और अन्य खिलाफ पिछले वर्ष जनवरी में दो आरोप पत्र दायर किये थे.

Advertisement

निचली अदालत ने मई 2010 में कुमार एवं पांच अन्य के खिलाफ भादंसं की धारा 302 (हत्या), 395 (डकैती), 427 (संपत्ति क्षतिग्रस्त करने में बदमाशी), 153 ए (विभिन्न समुदायों के बीच वैमनस्यता फैलाने) का आरोप तय किया था.

उच्च न्यायालय ने इससे पहले निचली अदालत से मामले का त्वरित निष्पादन करने को कहा था.

सज्जन कुमार तीन मामलों में अभियोजन का सामना कर रहे हैं जिसमें उन पर 1984 में सिख समुदाय के खिलाफ भीड़ को उकसाने का आरोप है.

Advertisement
Advertisement