भारत के सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने बुधवार को खुद को फिट घोषित करते हुए कहा कि उन्हें दिये गए आराम का समय पूरा हो चुका है और वह इंडियन प्रीमियर लीग के पहले मैच तक पूरी तरह फिट हो जायेंगे. सहवाग ने कहा, ‘मुझे दिये गए आराम का समय पूरा होने आया है. मैं अब फिट हूं और बल्लेबाजी अभ्यास शुरू कर दिया है. आईपीएल पांच के पहले मैच तक मैं पूरी तरह फिट हो जाउंगा.’
दिल्ली के इस आक्रामक बल्लेबाज को बांग्लादेश में चल रहे एशिया कप के लिये आराम दिया गया था. भारतीय टीम एशिया कप के फाइनल में नहीं पहुंच सकी. भारत के प्रदर्शन के बारे में टिप्पणी से इनकार करते हुए उन्होंने कहा कि अच्छा और बुरा दौर हर टीम को झेलना पड़ता है और जल्दी ही टीम इंडिया जीत की राह पर लौटेगी.
अपनी आईपीएल टीम दिल्ली डेयरडेविल्स की वेबसाइट के लांच से इतर उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘अच्छा और खराब दौर हर टीम को झेलना पड़ता है. आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड भी इससे गुजरे हैं. भारतीय टीम का भी समय बदलेगा. एशिया कप में हमने पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया लेकिन उस बांग्लादेश से हारे जो किसी भी टीम को उलटफेर का शिकार बनाने का माद्दा रखती है.’ यह पूछने पर कि क्या उन्हें सचिन के सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक के समय ड्रेसिंग रूम में नहीं होने की कमी खली, उन्होंने हां में जवाब दिया.