चीन में समंदर का पानी जमकर बर्फ बना
चीन के बोहाई सागर का 38 फीसदी हिस्सा जम गया है. कहीं-कहीं तो बर्फ की मोटाई 20 सेंटीमीटर तक है. समंदर के जमने से सबसे ज्यादा घाटा मछुआरों को हुआ है. मौसम की मार झेल रहे चीन में इन दिनों कुछ ऐसी ही उल्टा-पुल्टा देखने को मिल रहा है. चीन में इस बार भयंकर बर्फबारी हुई है और कई इलाकों में पारा गिरकर काफी नीचे चला गया है.
X
आजतक ब्यूरो
- नई दिल्ली,
- 23 जनवरी 2010,
- (अपडेटेड 23 जनवरी 2010, 4:53 PM IST)