scorecardresearch
 

आंध्र प्रदेश: बस नहर में गिरी, चार बच्चों की मौत

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक बस के नहर में गिर जाने से चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य लापता हैं.

Advertisement
X

आंध्र प्रदेश के पूर्वी गोदावरी जिले में एक बस के नहर में गिर जाने से चार स्कूली बच्चों की मौत हो गई जबकि 15 अन्य लापता हैं.

पुलिस ने बताया कि साई तेजा पब्लिक स्कूल के एलकेजी और यूकेजी के 45 बच्चों और इसके कर्मचारियों को लेकर जा रही बस गंती पेदापुडी गांव के पास गोदावरी नदी से जुड़ी नहर में गिर गई. उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों ने 30 बच्चों को बचा लिया है.

हालांकि सूत्रों ने कहा कि बस में सवार कुछ छात्रों की संख्या 50 से अधिक हो सकती है और रास्ते में बस में सवार होने वाले स्कूल के बच्चों और छात्रों की पूरी जानकारी मिलने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी.

पुलिस ने कहा कि अब तक चार शव बरामद कर लिये गये हैं और लापता छात्रों की तलाश के लिये एक अभियान शुरू कर दिया है. इस हादसे में कुछ छात्र घायल भी हुए हैं. ये बच्चे निजी स्कूल से लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया.

Advertisement
Advertisement