scorecardresearch
 

सचिन के बर्थडे पर बड़े आयोजन की योजना नहीं

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 40वां जन्मदिन है लेकिन उनकी या मुंबई इंडियंस टीम की ओर से किसी बड़े समारोह की कोई योजना नहीं है. हालांकि तेंदुलकर के प्रशंसकों ने जगह जगह आयोजन की तैयारी कर ली है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का 40वां जन्मदिन है लेकिन उनकी या मुंबई इंडियंस टीम की ओर से किसी बड़े समारोह की कोई योजना नहीं है. हालांकि तेंदुलकर के प्रशंसकों ने जगह जगह आयोजन की तैयारी कर ली है.

तेंदुलकर और उनकी पत्नी अंजलि सोमवार दोपहर मुंबई से विमान से चंडीगढ़ पहुंचे. हालांकि उनके दोनों बच्चे उनके साथ नहीं हैं.

तेंदुलकर के साथ उनकी टीम मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी भी यहां पहुंचे. मुंबई को बुधवार को मोहाली में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल मुकाबला खेलना है.

जिस पांच सितारा होटल में तेंदुलकर और उनकी टीम के साथी रुके हुए हैं उसने मास्टर ब्लास्टर का जन्मदिन मनाने के लिए खुद से पार्टी का आयोजन किया है लेकिन मुंबई इंडियंस सूत्रों ने कहा कि यह कार्यक्रम सादगी भरा रहेगा.

सूत्रों ने कहा कि एक छोटा निजी कार्यक्रम आयोजित किया जा सकता है और उनकी टीम के साथी उनके जन्मदिन पर केक काटने का आयोजन कर सकते हैं. इस मौके पर टीम की मालकिन नीता अंबानी भी मौजूद रह सकती हैं.

Advertisement

टीम के एक सूत्र ने कहा, ‘एक छोटा समारोह हो सकता है, बड़ा नहीं. तेंदुलकर निजता पसंद व्यक्ति हैं और हम बड़े कार्यक्रम की उम्मीद नहीं कर रहे. यह छोटा आयोजन होगा.’ होटल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि वे अपनी तैयारियों के साथ तैयार हैं लेकिन वह तेंदुलकर की ओर से हरी झंडी दिखाए जाने का इंतजार कर रहे हैं.

हालांकि तेंदुलकर के प्रशंसकों ने होटल के बाहर एकत्रित होना शुरू कर दिया है.

एक प्रशंसक तान्या मित्तल ने कहा, ‘हम सभी तेंदुलकर का जन्मदिन मनाने के लिए 10 किलो का केक काटने के लिए एकत्रित होंगे क्योंकि उनके 100वें शतक के बाद यह उनका पहला जन्मदिन है.’

Advertisement
Advertisement