scorecardresearch
 

सचिन तेंदुलकर को सबने कहा, 'हैप्‍पी बर्थडे'

सचिन तेंदुलकर वह नाम है, जिसे सुनकर हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. महज इसलिए नहीं कि उनके बनाए कीर्तिमानों का बाकी दुनिया के पास कोई तोड़ नहीं है. इसलिए भी कि सचिन के नाम पर पूरे भारत की सोच में अचानक एका स्‍थापित हो जाता है.

Advertisement
X
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर वह नाम है, जिसे सुनकर हर भारतवासी का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. महज इसलिए नहीं कि उनके बनाए कीर्तिमानों का बाकी दुनिया के पास कोई तोड़ नहीं है. इसलिए भी कि सचिन के नाम पर पूरे भारत की सोच में अचानक एका स्‍थापित हो जाता है.

जैसे आज क्रिकेट ने पूरी दुनिया को दीवाना बनाकर, एक करके रखा दिया है, उसी तरह सचिन नाम के शख्‍स ने शायद ही किसी भारतवासी को अपना दीवाना न बनाया हो.

वही क्रिकेट के मैदान के शहंशाह, हिन्दुस्तान के करोड़ों दिलों के बादशाह, 100 शतक जड़ने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इस 24 अप्रैल को 39 साल के हो गए हैं.

सचिन के जन्‍मदिन पर पूरा हिंदुस्‍तान उन्‍हें बधाई दे रहा है. लोग चाहते हैं कि सचिन ऐसे ही खेलते रहें और प्रतिद्वंद्वी देश यूं ही जलते-भुनते रहें. शायद की कोई ऐसा शहर हो, जहां सचिन के प्रशंसक एकजुट होकर खुशी से झूम न रहे हों.

अहमदाबाद के स्पोर्ट्स लेखक प्रदीप त्रिवेदी सचिन के ऐसे ही फैन हैं, जो अनोखे तरीके से मास्टर ब्लास्टर का जन्मदिन मना रहे हैं. उन्होंने 100 अखबारों की प्रदर्शनी लगाई है, जिसमें सिर्फ सचिन का गुनगान है. ये तमाम अखबार एक ही दिन के हैं, जब सौंवा शतक लगने के बाद सचिन के नाम के कसीदे पढ़े गए.

Advertisement

देश के छोटे-बड़े करीब हर शहर में सचिन के लिए शुभकामनाएं दी जा रही हैं. कुछ प्रशंसक तो ऐसे भी हैं, जो चाहते हैं कि सचिन अब शतकों का दोहरा शतक जमाने के बाद ही क्रिकेट को अलविदा कहें...जो भी हो, क्रिकेटर सचिन और एक बेहद शालीन व्‍यक्तित्‍व के धनी सचिन को जन्‍मदिन की हार्दिक बधाई...

Advertisement
Advertisement