मशहूर गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने कहा है कि मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) द्वारा शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश को लेकर लगाया गया पांच साल का प्रतिबंध 'थोड़ा कठोर' है.
कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के सह-मालिक शाहरुख के खिलाफ एमसीए का यह फैसला बुधवार की उस घटना का परिणाम है, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर वानखेड़े स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के साथ हुए इंडियन प्रीमियर लीग मैच के बाद सुरक्षाकर्मियों, एमसीए अधिकारियों और बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बदसलूकी की थी.
जावेद अख्तर ने कहा, 'जो कुछ हुआ, मुझे उसकी विस्तृत जानकारी नहीं है, लेकिन जहां तक मै जानता हूं, मेरी समझ से यह मामला जरूरत से अधिक सरगर्म रहा है. मैं कोई जज नहीं, लेकिन मेरा मानना है कि शाहरुख के खिलाफ एमसीए का प्रतिबंध थोड़ा कठोर है.'
जावेद अख्तर ने यह बात 'तरकश' नाम की अपनी पुस्तक के मराठी संस्करण के अवसर पर कही.