scorecardresearch
 

शाहरुख के प्रतिबंध पर विचार करे एमसीए: ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) से अपील की कि वह कथित दुर्व्यवहार को लेकर फिल्म स्टार और कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के सहमालिक शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर लगाए गए पांच साल के प्रतिबंध के फैसले पर पुनर्विचार करे.

Advertisement
X
ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को मुम्बई क्रिकेट संघ (एमसीए) से अपील की कि वह कथित दुर्व्यवहार को लेकर फिल्म स्टार और कोलकाता नाइटराइडर्स टीम के सहमालिक शाहरुख खान पर वानखेड़े स्टेडियम में प्रवेश पर लगाए गए पांच साल के प्रतिबंध के फैसले पर पुनर्विचार करे. ममता ने राज्य सचिवालय में पत्रकारों से कहा कि मैं एमसीए से अपील करती हूं कि वह अपने फैसले पर पुनर्विचार करे.

शाहरुख आईपीएल टीम के मालिक होने के साथ-साथ राज्य के ब्रांड एम्बेसेडर भी हैं. शाहरुख ने कथित तौर पर बुधवार रात को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के बाद सुरक्षाकर्मी के साथ दुर्व्यवहार किया था.

ममता ने कहा कि वह इस मामले में दखल देना नहीं चाहतीं और साथ ही साथ मीडिया से भी अपील करती हैं कि वह उनके बयान को तोड़-मोड़कर पेश न करे क्योंकि यह यह मामला काफी गम्भीर किस्म का है.

Advertisement

ममता ने कहा कि महाराष्ट्र व्यवसाय के लिहाज से भारत की राजधानी है. सचिन से लेकर शाहरुख तक हमारे करीब हैं. मैं नही जानती कि इस मामले में मेरा बोलना कितना जायज है.

ममता ने हालांकि कहा कि शाहरुख हमारे ब्रांड एम्बेसेडर हैं और इस कारण वह भावनात्मक रूप से पश्चिम बंगाल से जुड़े हैं. बकौल ममता ने कहा कि शाहरुख ने जो कुछ किया वह अपने बच्चों के लिए किया.

Advertisement
Advertisement