scorecardresearch
 

बॉम्बे हाईकोर्ट से जॉन अब्राहम को जमानत मिली

बॉलीवुड कलाकार जॉन अब्राहम को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली है. लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने 20000 के निजी मुचलके पर जॉन अब्राहम को जमानत दे दी.

Advertisement
X
जॉन अब्राहम
जॉन अब्राहम

बॉलीवुड कलाकार जॉन अब्राहम को बॉम्बे हाईकोर्ट से राहत मिली है. लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने 20000 के निजी मुचलके पर जॉन अब्राहम को जमानत दे दी.

गौरतलब है कि लापरवाही से गाड़ी चलाने के मामले में निचली अदालत से मिली सजा कम करने की याचिका को सेशंन कोर्ट ने खारिज कर दी थी. और जॉन को 15 दिन के लिए पुलिस हिरासत में लेने का आदेश दिया दिया था.

ये पूरा मामला 2006 का है जब जॉन ने अपनी मोटरसाइकिल से दो लोगों को कुचल दिया था. गाड़ी जॉन ही चला रहे थे और उनकी बाइक की रफ्तार तयशुदा सीमा से ज्यादा पाई गई थी.

मेट्रेपोलिटन कोर्ट ने अक्टूबर 2010 में इस मामले में जॉन को 15 दिन की जेल की सजा सुनाई थी. इस सजा के खिलाफ जाँन ने बाम्बे सत्र न्यायालय में अपील की थी लेकिन सत्र न्यायालय ने अपील खारिज करते हुए उनकी सजा बरकरार रखी थी.

Advertisement
Advertisement