अन्ना हजारे और बाबा रामदेव के आंदोलन को देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग करार देते हुए भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि रामदेव शब्दों की मर्यादा का ध्यान रख कर कोई बयान दें.
भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष शांता कुमार ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि रामदेव और अन्ना हजारे जो कर रहे हैं वह भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग है. उन्होंने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा जनमत तैयार किया है. इसके लिए उनको धन्यवाद देना चाहिए.
कुमार ने कहा, ‘हाल के कुछ समय में ऐसा देखा गया है कि उनका आंदोलन भटक गया है. शब्दों की गरिमा का खयाल नहीं रखा जा रहा है. रामदेव गरिमा में रहकर बोलें. असम्मानजक शब्दों का इस्तेमाल कतई नहीं करें. सभी दलों में ईमानदार लोग हैं. बाबा को उनको साथ लेकर चलना चाहिए.’
हिमाचल प्रदेश सरकार पर भ्रष्टाचार के लगाए गए अरोपों के बारे में मीडिया में आयी खबरों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने इससे इनकार करते हुए कहा, ‘मैने ऐसे कोई आरोप नहीं लगाए हैं, जो खबरें छपी है वह सही नहीं है.’
पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘राजग की बैठक में इस बारे में तय किया जाएगा कि हमारी ओर से इस पद का उम्मीदवार कौन होगा. हालांकि बादल के इस पद पर चुने जाने पर मुझे बडी खुशी होगी क्योंकि वह मेरे मित्र हैं.’