प्रसिद्ध धर्मग्रंथ रामायण पीढ़ियों और भौगोलिक सीमाओं को पार कर गया है. इस प्रसिद्ध महाकाव्य और उसकी कहानियों के बारे में जानने का बेहतर मौका अब अमेरिका और सिंगापुर के लोगों के पास है.
न्यूयार्क स्थित मेट्रोपोलिटन म्युजियम ऑफ आर्ट रामायण पर एक प्रदर्शनी का आयोजन कर रहा है जो 31 मार्च से शुरू होकर 19 सितंबर तक चलेगा. ‘एपिक इंडिया: सीन्स फ्रॉम रामायण’ नामक इस प्रदर्शनी में इस महाकाव्य की कहानियों से जुड़ी पेंटिंग, मूर्तियां तथा इसकी कहानियों के चित्र वाले कपड़े होंगे.
मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट की प्रवक्ता नाओमी ताकाफूची के अनुसार आधुनिक जीवन में लोगों को जिन नैतिक भ्रमों का सामना करना पड़ता है रामायण उन्हें दूर करता है. रामायण अपनी कहानियों के चलते खास तौर से अधिक प्रभावी है. दूसरी ओर रामायण पर एक अन्य प्रदर्शनी सिंगापुर में भी चल रही है.
‘रामायण रिविजिटेड: अ टेल ऑफ लव एंड एडवेंचर’ नाम से सिंगापुर के पेरानांका म्यूजियम में प्रदर्शनी लगायी गयी है. इसमें इससे जुड़ी 100 से अधिक दस्तकारी और अन्य चीजों को रखा गया है. यह प्रदर्शनी इस साल 22 अगस्त तक चलेगी.