कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने विश्वास व्यक्त किया कि कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव के बाद संगठन में अधिक सक्रिय भूमिका निभायेंगे.
सिंह ने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी की मुख्यधारा में अधिक सक्रिय भूमिका निभायेंगे. राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति चुनाव समाप्त होने दीजिए.’
कांग्रेस महासचिव ने आजतक चैनल से कहा, ‘सितंबर 2012 तक इंतजार कीजिए, सभी बातें स्पष्ट हो जायेंगी. हमें वर्तमान परिस्थितियों में खाका तैयार करने की जरूरत है और यह खाका तैयार किया जा रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘अगर राहुल काफी तेजी से आगे बढ़ते तो मीडिया इसकी आलोचना करता लेकिन अब इसकी मांग पार्टी के भीतर से हो रही है. इसलिए हम समझते हैं कि समय आ गया है.’
दिग्विजय ने विधि मंत्री सलमान खुर्शीद के उस टिप्पणी का समर्थन किया जिसमें उन्होंने कहा था कि पार्टी राहुल गांधी के विचारों और सोच को देख रही है.
दिग्विजय ने कहा, ‘कांग्रेस में सभी लोग चाहते हैं कि राहुल और सक्रिय भूमिका निभायें. सलमान खुर्शीद ने जो कहा, वह उसका प्रदर्शन है.’
उन्होंने कहा कि बहु ब्रांड खुदरा क्षेत्र को प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के लिए खोलने से भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.