scorecardresearch
 

‘हीरोइन’ के सेट पर प्रियंका, मधुर भंडारकर हैरान

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘फैशन’ में काम कर चुके फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर का कहना कि प्रियंका का जलवा सदाबहार है. भंडारकर अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोइन’ के सेट पर प्रियंका के पहुंचने से भी खासे हैरान थे.

Advertisement
X
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा के साथ ‘फैशन’ में काम कर चुके फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर का कहना कि प्रियंका का जलवा सदाबहार है. भंडारकर अपनी आने वाली फिल्म ‘हीरोइन’ के सेट पर प्रियंका के पहुंचने से भी खासे हैरान थे.

भंडारकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘प्रियंका चोपड़ा, ‘हीरोइन’ के सेट पर आपकी मौजूदगी हमारा सौभाग्य था. आपका जलवा हमेशा ज्यों का त्यों रहेगा.’

वहीं प्रियंका ने भी फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाली करीना कपूर के साथ सेट पर खासी मस्ती की.

करीना के साथ ‘ऐतराज’ में काम कर चुकी अभिनेत्री ने कहा, ‘मधुर भंडारकर की ‘हीरोइन’ के सेट पर बेबो के साथ मस्ती और मेरी फैशन की पूरी टीम...सबसे अच्छी यादें हैं.’

वैसे ‘हीरोइन’ के लिए अभिनेत्री ऐश्वर्या राय पहली पसंद थीं. फिल्म एक समय की कामयाब अभिनेत्री की कहानी है, जिसका करियर उतार पर है.

हालांकि ऐश्वर्या की गर्भवती होने की घोषणा के बाद परियोजना को रोक दिया गया था. बाद में उनकी जगह करीना को लिया गया.

Advertisement
Advertisement