राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पी ए संगमा ने सोमवार को वाईएसआर कांग्रेस पार्टी से अपनी उम्मीदवारी के लिये का समर्थन मांगा और आरोप लगाया कि उन्हें व्यक्तिगत रूप से वाई एस जगन मोहन रेड्डी से जेल में मिलने से रोका गया.
संगमा ने वाईएसआर कांग्रेस की मानद अध्यक्ष और जगन की मां वाई एस विजया लक्ष्मी और उनकी पार्टी के अन्य महत्वपूर्ण नेताओं से उनके निवास पर मुलाकात की और उनसे समर्थन देने का अनुरोध किया.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मेरी उनके साथ बहुत सार्थक बातचीत हुई. मैंने उनसे अपील की कि आगामी राष्ट्रपति चुनाव में मेरी उम्मीदवारी का समर्थन करें. उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वे पार्टी के पदाधिकारियों की बहुत जल्द ही बैठक बुलायेंगी और अंतिम फैसला लिया जायेगा. संगमा ने विश्वास जताया कि वाईएसआर कांग्रेस पार्टी राष्ट्रपति पद के लिये उनकी उम्मीदवारी का समर्थन करेगी. उल्लेखनीय है कि आंध्र प्रदेश विधानसभा के 294 विधायकों में से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 17 विधायक हैं.
इस बीच संगमा चंचलगुडा जेल गये जहां आय से अधिक संपत्ति मामले में जगन जेल में बंद हैं, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं कर सके. संगमा ने दावा किया कि उन्हें जगन से मिलने के लिये सुबह नौ बजे का समय दिया गया था और उसे बाद में स्थगित कर 11 बजे कर दिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि संभवत: राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अधिकारियों के हस्तक्षेप के कारण यह बैठक बाद में रद्द कर दी गई.
एक सवाल के जवाब में संगमा ने कहा कि वह तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव से मुलाकात नहीं कर सके क्योंकि वह अभी यहां पर नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि मैंने उनकी (चंद्रशेखर राव की) बेटी से बात की है. मैं उनसे बात करने का प्रयास कर रहा हूं. संगमा ने कहा कि वह पहले तेलगू देशम पार्टी के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू से मुलाकात कर चुके हैं और वह यहां नहीं हैं. नायडू अपनी पार्टी द्वारा आयोजित विरोध रैली में हिस्सा लेने के लिये विजयवाड़ा गये हैं. उन्होंने कहा कि वह 28 जून को अपना नामांकन करेंगे और उसके बाद देशभर में दौरा करेंगे.