कर्नाटक विधानसभा में भाजपा के मंत्रियों द्वारा अश्लील वीडिया क्लिपिंग देखते हुये पकड़े जाने के मामले में राकांपा प्रमुख एवं केन्द्रीय मंत्री शरद पवार ने कहा है कि किसी और दल ने उस तरह राजनीति को गंदा नहीं किया जिस तरह भाजपा ने किया है.
पवार ने मुंबई में कांग्रेसी नेताओं के साथ चुनाव प्रचार के दौरान कहा, ‘भाजपा के बारे में क्या कहा जाये, आप कर्नाटक में देख ही चुके हैं कि भाजपा किस प्रकार राजनीति को गंदा कर रही है. किसी और पार्टी ने कभी ऐसा नहीं किया.’ पवार मुंबई स्थानीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार करने आये थे. मुंबई में 16 फरवरी को चुनाव होने हैं.
उन्होंने कहा, ‘नेता विधानसभा जाता है और लोगों की समस्याओं को सुलझाने का प्रयास करता है लेकिन भाजपा सदस्य विधानसभा में नग्न महिलाओं की तस्वीर देखते हैं. इस प्रकार यदि कोई देश में नयी तरह की (राजनीतिक) संस्कृति शुरू करना चाहता है, तो मैं उसके बारे में क्या कह सकता हूं.’