इन दिनों सुखिर्यों में छाए हुए 35 लाख रुपयों की लागत से बने योजना आयोग के दो शौचालयों का जिक्र कैबिनेट की बैठक के लिए एकत्र हुए मंत्रियों के बीच भी हुआ.
कैबिनेट की बैठक शुरू होने से पहले मंत्रियों के बीच हुए हंसी मजाक में इन शौचालयों की चर्चा भी छिड़ी. कुछ ने पूछा कि इन शौचालयों तक पंहुच कैसी बनाई जा सकती है.
इन्हीं हल्के-फुल्के लम्हों के बीच योजना आयोग के उपायुक्त मोंटेक सिंह अहलूवालिया के आने पर एक वरिष्ठ मंत्री ने उनसे इन शौचालयों का स्मार्ट कार्ड मांगा.
इस पर अहलूवालिया ने भी मजाक में कहा, ‘आप पंक्ति में हैं.’ उनके इतना कहते ही मंत्रियों के बीच हंसी का फव्वारा फूट पड़ा.