scorecardresearch
 

दो रुपये तक सस्ता हो सकता है पेट्रोल

महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए राहत की खबर है. शुक्रवार को पेट्रोल की ऊंची कीमतों में मामूली राहत मिल सकती है.

Advertisement
X
पेट्रोल
पेट्रोल

महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी के लिए राहत की खबर है. शुक्रवार को पेट्रोल की ऊंची कीमतों में मामूली राहत मिल सकती है.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में हो रही कमी के मद्देनजर तेल कंपनियां पेट्रोल की कीमतों में दो रुपये की कटौती की जा सकती है.

कयास लगाए जा रहे हैं कि शुक्रवार को होने वाली समीक्षा बैठक में तेल कंपनियां पेट्रोल के दाम 1.50 से दो रुपये प्रति लीटर तक घटाने की घोषणा कर सकती हैं.

तेल कंपनियों ने 24 मई को तेल के दाम 7.54 रुपये की बढ़ोत्‍तरी की थी. देश भर में हड़ताल और विरोध के बाद तेल कंपनियों ने 2.02 रूपये प्रति लीटर की कटौती की थी. मई माह में की गयी बढ़ोत्‍तरी पिछले दस साल की सबसे बड़ी बढ़ोत्‍तरी थी.

मौजूदा समय में अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की 93 से 94 डॉलर प्रति बैरल पर आ गयी है.

Advertisement
Advertisement