scorecardresearch
 

कोयला मामले पर विपक्ष का हंगामा, दोनों सदन 12 बजे तक स्थगित

कोयला आवंटन में कथित अनियमितता के बारे में कैग की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांग रहे भाजपा नीत राजग के सदस्‍यों के भारी हंगामे के कारण राज्यसभा और लोकसभा की बैठक सोमवार को शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

Advertisement
X
संसद
संसद

कोयला आवंटन में कथित अनियमितता के बारे में कैग की रिपोर्ट के आधार पर प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांग रहे भाजपा नीत राजग के सदस्‍यों के भारी हंगामे के कारण राज्यसभा और लोकसभा की बैठक सोमवार को शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी.

हंगामे के कारण सदन में सोमवार को भी प्रश्नकाल नहीं चल सका. सदन की बैठक शुरू होने पर पूर्व सदस्य चौधरी राम सेवक को श्रद्धांजलि दी गई. उनका 28 जुलाई को 85 साल की उम्र में निधन हो गया था. चौधरी ने जुलाई 1980 से 1986 तक और जुलाई 1986 से 1992 तक राज्यसभा में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया था.

इसके बाद अंडर-19 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्पर्धा में भारतीय टीम की जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी गई. राज्‍यसभा सभापति हामिद अंसारी ने जब भारतीय टीम की जीत का जिक्र किया तो सभी सदस्यों ने मेजें थपथपा कर उनका स्वागत किया.

Advertisement

भारतीय टीम को बधाई देने के बाद सभापति ने जब प्रश्नकाल शुरू करने को कहा तो भाजपा नीत राजग के सदस्यों ने अपने स्थानों पर खड़े होकर प्रधानमंत्री के इस्तीफे की मांग करते हुए नारेबाजी शुरू कर दी. अंसारी ने सदस्यों से कार्यवाही चलने देने का आग्रह किया लेकिन राजग के सदस्य अपने स्थानों पर खड़े होकर नारेबाजी करते रहे. हंगामा थमते न देख सभापति ने बैठक को शुरू होने के महज कुछ मिनट बाद ही दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

Advertisement
Advertisement