scorecardresearch
 

पाकिस्तान: विमान की लैंडिंग की अनुमति देना भूल

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने शनिवार को विमान हादसे की न्यायिक जांच का आदेश दिया है. हादसे में सभी 127 यात्री मारे गए हैं. देश के मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी.

Advertisement
X

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी ने शनिवार को विमान हादसे की न्यायिक जांच का आदेश दिया है. हादसे में सभी 127 यात्री मारे गए हैं. देश के मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि विमान को उतरने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी.

भोजा एयरलाइंस के बोइंग-737 विमान ने कराची से इस्लामाबाद के लिए उड़ान भरी थी. विमान की यह पहली उड़ान थी. विमान पर 122 यात्री और चालक दल के पांच सदस्य सवार थे. बेनजीर भुट्टो अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर शाम सात बजे उतरने से पहले दुर्घटना के समय मौसम खराब था.

समाचार चैनल 'जिओ न्यूज' के मुताबिक पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडीकल साइंसेज (पीआईएमएस) का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में गिलानी ने इस दुर्घटना को पाकिस्तान के इतिहास की एक बड़ी त्रासदी बताया. पीआईएमएस में पीड़ितों के शव रखे गए हैं.

वहीं, मौसम विभाग के महानिदेशक आरिफ महमूद ने कहा कि इस्लामाबाद वायुमंडल की खराब मौसम दशाओं के बारे में नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने दो बार आगाह किया था. उन्होंने कहा, 'पहली चेतावनी शाम तीन बजे और दूसरी चेतावनी शाम छह बजे जारी की गई.'

Advertisement

महमूद ने कहा कि दोनों चेतावनी में कहा गया कि हवा का दबाव काफी अधिक है. उन्होंने कहा कि भोजा एयरलाइंस के विमान को मौसम की खराब दशाओं में उतरने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए थी. उन्होंने कहा, 'विमान को वैकल्पिक हवाईअड्डे लाहौर के अलामा इकबाल हवाईअड्डे पर उतरने का निर्देश दिया जाना चाहिए था.'

नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) के महानिदेशक नदीम यूसुफजई ने बाद में कहा कि विमान हादसे की जांच में तीन महीने से लेकर एक वर्ष का समय लग सकता है.

उन्होंने कहा कि विमान के ब्लैक बॉक्स से दुर्घटना की वजह समझने में एक महीने का समय लग सकता है. नदीम ने कहा कि मौसम विभाग की चेतावनी इतनी सख्त नहीं थी कि हवाईअड्डे को बंद किया जाए.

नेशनल डाटाबेस एंड रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी के अधिकारी शवों की पहचान में मदद कर रहे हैं. ज्यादातर शव क्षत-विक्षत हालत में हैं इसलिए डीएनए परीक्षण भी किए जा रहे हैं.

आंतरिक मंत्री रहमान मलिक ने कहा कि जांच पूरी होने तक एयरलाइन के मालिक सहित कई अधिकारियों को देश से बाहर जाने से रोक दिया गया है.

इस बीच अमेरिकी विमानन कम्पनी बोइंग ने विमान हादसे की जांच में तकनीकी सहायता देने की पेशकश की है.

कम्पनी ने अपने शोक-संदेश में हादसे में मारे गए लोगों के शोक संतप्त परिवारों के प्रति सहानुभूति प्रकट की और कहा कि वह दुर्घटना की जांच में पाकिस्तान के नागर विमानन प्राधिकरण की मदद करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
Advertisement