अमेरिका में डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन, दोनों दलों के सांसदों ने पाकिस्तान को आर्थिक सहायता रोकने की वकालत करते हुए उसे 2.4 अरब डॉलर की आर्थिक सहायता देने के राष्ट्रपति बराक ओबामा प्रशासन के अनुरोध की आलोचना की है.
सांसदों ने पाकिस्तान को अमेरिकी अनुदान के लिए 'ब्लैक होल' बताया, जिसमें पिछले एक दशक में 24 अरब डॉलर दिए जा चुके हैं. अमेरिका में हाऊस ऑफ रिप्रजेंटेटिव की मध्य पूर्व व दक्षिण एशिया पर विदेश मामलों की समिति के शीर्ष डेमोक्रेट गैरी अकरमन ने कहा, 'पाकिस्तान अमेरिकी सहायता के लिए ब्लैक होल की तरह है.'
अकरमन ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान अमेरिका से मिलने वाली मदद की एक बड़ी राशि अपने राष्ट्रीय हितों तथा सहयोगियों पर खर्च कर रहा है, लेकिन आतंकवाद को समाप्त करने की दिशा में वह कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा.
इसी तरह रिपब्लिक सांसद डानार रोहराबैचर अफगानिस्तान को दी जाने वाली अमेरिकी मदद पर भड़क गए. उन्होंने आरोप लगाया कि अफगानिस्तान के राष्ट्रपति पाकिस्तान के इशारे पर चलते हैं.
उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान को दी जाने वाली पूरी राशि रोक ली जानी चाहिए, क्योंकि वह इसका उपयोग अमेरिकी सैनिकों को मारने सहित गलत उद्देश्यों के लिए कर रहा है.' विदेश विभाग के अधिकारी ने हालांकि पाकिस्तान को दी जाने वाली आर्थिक सहायता रोकने को अदूरदर्शी बताया.
अफगानिस्तान एवं पाकिस्तान के लिए विशेष उप प्रतिनिधि डेनियल फ्रीडमैन ने कहा, 'पाकिस्तान के साथ अभी हमारी चर्चा इस बात को लेकर है कि किस तरह हम अपने सामान्य हित को पूरा कर सकें और कुछ सवालों के संतोषजनक जवाब देना अभी आसान नहीं है.'
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान के सहयोग से ही अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को मार गिराया जा सका. हमें यह भी नहीं भूलना चाहिए कि जितने आतंकवादियों को हमने पाकिस्तान में मार गिराया है, उतने आतंकवादी कहीं और नहीं मारे गए.