लोकसभा में हंगामें के बीच विपक्षी BJP ने सरकार से दिनेश त्रिवेदी पर स्थिति स्पष्ट करने को कहा. BJP के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री सरकार के मुखिया हैं. उन्होंने मनमोहन सिंह से फौरन सदन में आकर रेल मंत्री पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करने की मांग की.
लेफ्ट पार्टी के गुरुदास दासगुप्ता ने भी सरकार से इस मामले में स्थिति स्पष्ट करने को कहा.
इसपर प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री को दिनेश त्रिवेदी का इस्तीफा रविवार को मिला चुका है. प्रधानमंत्री उनके इस्तीफे पर विचार कर रहे हैं. उनके इस्तीफे पर जल्द ही स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी और साथ ही सदन को अवगत कराया जाएगा.’