scorecardresearch
 

म्यांमार के राष्‍ट्रपति थेन सेन से मिले PM

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को म्यांमार के राष्ट्रपति थेन सेन से यहां राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की तथा व्यापार व सम्पर्क बढ़ाने पर बातचीत की.

Advertisement
X
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह

प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को म्यांमार के राष्ट्रपति थेन सेन से यहां राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की तथा व्यापार व सम्पर्क बढ़ाने पर बातचीत की.

पिछले 25 वर्षों के दौरान म्यांमार की यात्रा करने वाले मनमोहन सिंह पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं. उन्हें यहां गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया और उसके बाद उन्होंने थेन सेन के साथ बातचीत की. पूर्व सैन्य जनरल सेन ने देश में राजनीतिक सुधारों का सूत्रपात किया है. सिंह के तीन दिवसीय म्यांमार दौरे के दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की सम्भावना है.

मनमोहन सिंह ने म्यांमार के लिए प्रस्थान करने से पहले रविवार को कहा था कि हम नई पहलों पर विचार करेंगे और आने वाले वर्षों में अपना सहयोग बढ़ाने के लिए एक प्रारूप तैयार करेंगे.

सिंह ने कहा था कि वह म्यांमारी नेताओं के साथ अपनी बातचीत में व्यापार और निवेश, सीमावर्ती इलाकों के विकास और सम्पर्क बढ़ाने के साथ ही अन्य बिंदुओं पर विशेष ध्यान केंद्रित करेंगे. सिंह के साथ उनकी पत्नी गुरशरण कौर, विदेश मंत्री एस.एम. कृष्णा और वरिष्ठ अधिकारी भी म्यांमार गए हुए हैं.

Advertisement

विदेश सचिव रंजन मथाई ने कहा कि मनमोहन सिंह के म्यांमार दौरे का आधार पिछले वर्ष थेन सेन के भारत दौरे के दौरान ही तैयार हुआ था. उन्होंने कहा कि भारतीय और म्यांमारी नेता सुरक्षा, सम्पर्क, मानव संसाधन विकास और अकादमिक आदान-प्रदान के सम्बंध में एक प्रारूप तैयार करने के लिए नई पहलों पर चर्चा करेंगे.

Advertisement
Advertisement