अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने की खबर से एशियाई कारोबार में तेल की कीमतों में गुरुवार को गिरावट दर्ज की गयी. अमेरिकी केंद्रीय बैंक की तरफ से कोई नये प्रोत्साहन उपायों की घोषणा नहीं होने से भी बाजार पर असर पड़ा.
न्यूयार्क का मुख्य अनुबंध लाइट स्वीट क्रूड की कीमत अगस्त डिलीवरी के लिये 89 सेंट घटकर 80.56 डालर प्रति बैरल रही. इसी प्रकार, ब्रेंट नार्थ सी क्रूड की कीमत अगस्त डिलीवरी के लिये 58 सेंट घटकर 92.11 डालर प्रति बैरल रही.
आईजी मार्केट्स ने रिपोर्ट में कहा कि फेडरल रिजर्व द्वारा प्रोत्साहन उपायों की घोषणा नहीं होने तथा अमेरिका में तेल भंडार बढ़ने की खबर से कच्चे तेल की कीमत पर असर पड़ा.