अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के अपनी हालिया भारत यात्रा के दौरान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर नहीं जाने को प्रतिष्ठित पत्रिका ‘टाइम’ ने वर्ष 2010 के शीर्ष 10 धार्मिक समाचारों में शामिल किया है.
टाइम ने कहा, ‘‘अमृतसर का स्वर्ण मंदिर सिख धर्म का केंद्र है और एक समय में यह माना जा रहा था कि नवंबर में ओबामा अपनी भारत यात्रा के दौरान स्वर्ण मंदिर जायेंगे.’ उसने कहा, ‘हालांकि अमेरिकी राजनीति संभवत: इसके आड़े आ गई. यद्यपि व्हाइट हाउस ने इसे नहीं माना है फिर भी ऐसा माना जा रहा है कि सिर पर बांधे जाने वाले कपड़े ने उन्हें स्वर्ण मंदिर आने से रोक दिया.’ मैगजीन ने कहा कि अमेरिका में अक्सर सिखों को मुस्लिम समझ लिया जाता है जब इस्लामोफोबिया ने प्रवेश किया तो इसके नाखुश करने वाले परिणाम भी आये.
मैगजीन के मुताबिक इस साल की अन्य धार्मिक खबरों में ‘द ग्राउंड जीरो मस्जिद’, ‘द रेव. टेरी जोन्स का कुरान को जलाने की धमकी देना और पश्चिम एशिया में इसाइयों पर हमले आदि प्रमुख थे.