scorecardresearch
 

ओबामा ने म्यांमार के लिए राजदूत नामित किया

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 22 वर्षो के बाद पहली बार म्यांमार में अमेरिका के नये राजदूत के रूप में डेरेक मिशेल को नामित किया है.

Advertisement
X
डेरेक मिशेल
डेरेक मिशेल

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने 22 वर्षो के बाद पहली बार म्यांमार में अमेरिका के नये राजदूत के रूप में डेरेक मिशेल को नामित किया है.

ओबामा ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'आज मैं बर्मा (म्यांमार) के लिए 22 वर्ष बाद अपने पहले राजदूत के रूप में डेरेक मिशेल को नामित कर रहा हूं, जिन्होंने हमारे द्विपक्षीय सम्बंधों के इस नये चरण को लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.'

मिशेल इससे पहले ओबामा प्रशासन में म्यांमार के विशेष प्रतिनिधि के अलावा नीतियों के समन्वयक की भूमिका निभा चुके हैं. ओबामा ने कहा कि म्यांमार में वित्तीय सेवाओं के निर्यात एवं नये निवेश पर लगा प्रतिबंध कम किया जाएगा.

समाचार एजेसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार ओबामा ने कहा कि दोनों देशों के मध्य बड़े स्तर पर आर्थिक सहयोग से म्यांमार में सुधार के समर्थकों को सहायता मिलेगी और इससे देश अलगाव के दौर से बाहर निकलेगा.

लेकिन ओबामा ने म्यांमार के बंद राजनीतिक व्यवस्था, अल्पसंख्यकों के साथ व्यवहार एवं इसके उत्तर कोरिया के साथ संबंधों को लेकर चिंता प्रकट की.

Advertisement

अमेरिकी विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने गुरुवार को ही वांशिगटन में म्यांमार के विदेश मंत्री वुन्ना मुआंग ल्विन से मुलाकात की. क्लिंटन ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए म्यांमार से राजनीतिक बंदियों को रिहा करने की अपील की.

Advertisement
Advertisement